(बजरंग आचार्य )
स्मार्ट हलचल|स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय परिसर में ‘शहरी समस्या समाधान शिविर-2025’ का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पट्टा नामांतरण और तामीर स्वीकृति के एक-एक आवेदन प्राप्त हुए, वहीं विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए गए। आमजन की सुविधा हेतु शिविर में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर वार्डों की 09 बंद स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त करवाया गया। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में आए 11 व्यक्तियों की बीपी और शुगर की नि:शुल्क जांच की।
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी गौतम शर्मा ने बताया कि शिविरों की कड़ी में बुधवार को वार्ड संख्या 36 से 40 के लिए नगरपालिका परिसर में शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने वार्डवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी के निजी सहायक सुनील कोठारी, जयंत, मांगीलाल, सुदेश, संदीप, आरती सहित पालिका कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहे।


