योगेश कुमार गुप्ता
चाकसू|स्मार्ट हलचल|शहरी समस्या समाधान सेवा शिविर 2025 के समापन के दौरान विधायक रामावतार बैरवा के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी ओर अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही वह पर उपस्थित लाभार्थियों को पट्टे, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि वितरित किए गए साथ ही गोद भराई की रस्म की गई। कृषि मंडी पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित वाल्मीकि समाज के कार्मिकों के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में विशेष साफ सफाई के लिए धन्यवाद देते हुए कार्य को सराहना की गई। चाकसू विधायक रामावतार बैरवा ओर कृषि मंडी पूर्व चेयरमैन कैलाशजी शर्मा द्वारा वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर माननीय विधायक महोदय श्री रामावतार जी बैरवा, कृषि मंडी पूर्व चेयरमैन श्री कैलाशजी जी शर्मा, भाजपा मंडल चाकसू शहर अध्यक्ष कृष्णा सैनी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामधन मोड़ा जी, श्रीमती सुमन कुमावत जी, त्रिवेणी श्याम शर्मा पार्षद, मेहराज खान ओर अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता ओर पालिका अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


