जिला कलक्टर ने शहरी जल योजना की मुख्य राइजिंग पाइप लाइन व पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मदन मोहन गर्ग
सवाई माधोपुर।स्मार्ट हलचल/आमजन को गर्मी के मौसम में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव प्रतिदिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ शहरी जल योजना सवाई माधोपुर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा ले रहे है।
जिला कलक्टर ने शनिवार को देर रात तक रणथम्भोर रोड़ पर माधोसिंहपुरा पम्प हाउस से शहरी क्षेत्र में भैरूगेट पम्प हाउस तक पहुंचने वाली मुख्य राईजिंग पाईपलाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य राईजिंग पाईपलाइन में अवैध कनेक्शन मिलने पर जिला कलक्टर ने नारागजी व्यक्त करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवैध नल कनेक्शन कांटने के साथ-साथ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। जिस पर जलदाय विभाग द्वारा मुख्य राईजिंग लाईन में अवैध नल कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मौके पर ही कनेक्शन कांटे गए।
वहीं सहायक अभियंता विशु शर्मा द्वारा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुख्य राईजिंग लाईन से अवैध नल कनेक्शन करने वाले रामू गुर्जर, राम कल्याण मीणा, नदीम खान, रामफूल, सुशील चौहान, शिव दयाल, राजीव, राम किशन, रामकेश मीणा के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्य पम्प हाउस माधोसिंहपुरा, नलकूप एवं भैरू दरवाजा पम्प हाउस का निरीक्षण कर पम्प हाउसों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ नलकूपो को कार्यशील रखने के निर्देश दिए है।
उन्होंने अधिशाषी अभियंता को खराब हैण्डपम्पों को सहीं करवाने, पेयजन की गुणवत्ता की जांच करने, शहर की विभिन्न कॉलोनियों, गली मौहल्लों में की जाने वाली जलापूर्ति का निरीक्षण कर जायजा लेने तथा अवैध नल कनेक्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।