रोहित सोनी
आसींद / रायपुर ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,गल्यावड़ी की छात्रा ऊर्ध्वी सोनी ने 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय साहित्यिक निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और गाँव का नाम रोशन किया है।ऊर्ध्वी के पिता डॉ. मुरलीधर सोनी,उदयपुर में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं और माता प्रतिभा सोनी,रायपुर आईसीडीएस विभाग में महिला पर्यवेक्षक के पद पर हे। ऊर्ध्वी की इस सफलता पर स्कूल के प्रिंसिपल अशोक वर्मा ने छात्रा की कड़ी मेहनत और शिक्षकों की समर्पित शिक्षा की सराहना की।