Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनिवाई में यूरिया खाद की हो रही खुलेआम कालाबाजारी

निवाई में यूरिया खाद की हो रही खुलेआम कालाबाजारी

प्रशासन खामोश किसानों का आरोप गोयल बीज भंडार निवाई का मामला

स्मार्ट हलचल। टोंक/ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह पलेई ने बताया कि खरीफ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है ओर अब किसानों ने किसी तरह से पैसे का जुगाड़ कर के रवि की फसल बोई लेकिन किसानों को फसल को पानी पिलाते समय यूरिया खाद की आवश्यकता होती है वह भी उन्हें नहीं मिल रहा है।इसके लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है जबकि खाद उपलब्ध होते हुए भी
खाद विक्रेता किसानों को खाद नहीं दे रहे हैं उसी खाद को अधिक रुपए लेकर ब्लैक में रात के समय में बेच रहे हैं।जिसका खुलासा रात्रि 8:30 बजे किसान महापंचायत युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने ट्रैक्टर में यूरिया खाद भरते हुए गोदाम को पकड़ा अधिकारियों द्वारा शाम को 6:00 बजे यूरिया खाद खत्म बताया गया जबकि गोदाम में यूरिया खाद उपलब्ध था ट्रैक्टर में लगभग 50 कटे खाद भरे हुए थे और गोदाम में लगभग 75 कटे शेष बचे हुए थे ।
सुबह सहायक निदेशक के साथ देखने पर सारे कटे गायब मिले रातों-रात कटे गायब हो गए ।
खुलेआम लूटपाट मची हुई है एक तरफ तो सरकार कहती है किसानो की आय दुगनी कर देंगे दूसरी तरफ किसानों को लूट रहे हैं।
इससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES