प्रभाव: खबर का असर
स्मार्ट हलचल की खबर का बड़ा असर: लाडपुरा समिति में पहुँचा 800 बैग यूरिया, कल सुबह से होगा वितरण
लाडपुरा। जनहित के मुद्दों को प्रखरता से उठाने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए ‘स्मार्ट हलचल’ ने एक बार फिर किसानों की समस्या का समाधान कराया है। बुधवार, 24 दिसम्बर के अंक में लाडपुरा क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर प्रकाशित खबर के बाद विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया। खबर के महज 48 घंटों के भीतर शुक्रवार को लाडपुरा सहकारी समिति में 800 बैग यूरिया खाद की खेप पहुँच गई है।
📢 किसानों के लिए आवश्यक सूचना
समिति द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूरिया खाद का वितरण शनिवार सुबह 10:00 बजे से शुरू किया जाएगा। किसान भाई समय पर पहुँचकर अपनी आवश्यकतानुसार खाद प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि खाद की अनुपलब्धता के कारण क्षेत्र के काश्तकार काफी परेशान थे। ‘स्मार्ट हलचल’ में खबर छपने के बाद अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की। इस त्वरित कार्रवाई से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और उन्होंने समाचार पत्र की निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना की है।
स्मार्ट हलचल – आपकी समस्या, हमारा सरोकार


