उर्जा बचाओ, सौर उर्जा अपनाओ, उर्जा संरक्षण पर हुआ जन जागरुकता कार्यक्रम
भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वावधान में सी.ओ . स्काउट विनोद कुमार घारू तथा सी.ओ. गाइड अनीता तिवारी के निर्देशन में साइकिल क्लब के अध्यक्ष अरुण संतोष मुछाल के मुख्य आतिथ्य एवं गोवर्धन सिंह कावड़िया, न्यायिक सदस्य स्थाई लोक अदालत की अध्यक्षता तथा सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी, समाजसेवी हंसराज यादव के विशिष्ट आतिथ्य में ऊर्जा संरक्षण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मधुबाला यादव के अनुसार 64 स्काउट, गाइड, इको क्लब सदस्य छात्र-छात्राओं सहित 150 बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण के जोरदार नारे लगाते हुए जनसाधारण को ऊर्जा की खपत कम करने हेतु जागरूक किया। मुख्य अतिथि एवं वार्ताकार अरुण संतोष मुछाल ने विस्तार से बताया कि दैनिक जीवन में हम कैसे हमारी आदतों में सुधार कर ऊर्जा की बचत कर सकते हैं। उन्होंने उर्जा उत्पादन के विभिन्न स्रोतों जैसे पवन ऊर्जा, सूर्य ऊर्जा, जल ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा आदि के बारे में विस्तार से बताया। सभी को ऊर्जा बचाने का संकल्प दिलाया। कावड़िया ने अध्यक्षीय उद्बोधन में ऊर्जा बचाने हेतु हम क्या-क्या कर सकते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए व्यावहारिक उपाय बताएं तथा कहा कि आज उर्जा नहीं बचाओगे तो कल जीवन कैसे चलाओगे। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण के उपाय विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। ऊर्जा संरक्षण जन जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने दुर्गा राणावत, गुंजन वैष्णव टोनिया कवंर, जया मोतियानी आदि का विशेष सहयोग रहा।