Homeभीलवाड़ाअमरगढ़ में झंडे की रस्म के साथ हुआउर्स का आगाज

अमरगढ़ में झंडे की रस्म के साथ हुआउर्स का आगाज

अमरगढ़ में हजरत सैयद फैज अली बाबा का उर्स आज से ,

दरगाह में चादर पेश की जाएगी, रात होगा कव्वाली का प्रोग्राम,

काछोला 14 जुलाई-स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के अमरगढ़ में हजरत सैयद फैज अली शाह रहमतुल्ला अलेह का 57वां उर्स सोमवार को झंडे की रस्म के साथ शुरू हुआ। दरगाह पर रजा ए मुस्तफा कमेटी के सदस्यों ने काछोला पेश इमाम शाह आलम व कमेटी के सदर सतार बिसायती के सानिध्य में दरगाह पर झंडा पेश किया। दोपहर बाद कुरान ख्वानी हुई व रात मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ। नाते पाक की तिलावत की गई। नायब सदर फैज मोहम्मद बागवान ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद चादर शरीफ का जुलूस सदर सतार बिसायती के मकान से बाजार से ग्रस्त करता हुआ निकलेगा। शाम दरगाह पर चादर पेश की जाएगी। रात को कव्वाली का प्रोग्राम होगा.। जिसमें सूफी डॉ.अब्दुल लतीफ शाह दोसा से तशरीफ लाएंगे। मंगलवार रात्रि 9:00 बजे से महफिले कव्वाली में का प्रोग्राम होगा। जिसमें चित्तौड़गढ़ के कव्वाल सोहेल वसीम साबरी,व कव्वाल अनवर भाई बेगू वाले अपना कलाम पेश करेंगे। दरगाह पर झंडा पेश करने के दौरान हाजी सूफी अब्दुल रशीद,सिराजुद्दीन,अब्दुल कलाम,सलीम भिस्ती,महबूब अली,इमरान खान,मो.सदिक,मोइनुद्दीन,आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। उर्स कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शक्करगढ़ पुलिस ने भी मौका मुआयना किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES