मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। भारत में अमरीका के राजदूत एरिक एम गार्सेटी 17 एवं 18 फरवरी को दो दिवसीय सवाई माधोपुर दौरे पर रहे।
भारत में अमरीका के राजदूत ने इस दौरान शनिवार को रणथम्भौर टाईगर रिजर्व एवं वन विभाग का भ्रमण किया। वहीं रविवार को सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने राजीविका की सूरवाल समूह की महिला भूली देवी और उनके पुत्र मुकेश द्वारा तैयार ब्लैकपॉटरी उत्पाद, गणेश जी की प्रतिमा, टाईगर वॉल हेंगिंग, टाईगर का पंजा, ऊंट पर सवार राजा भारत में अमरीका के राजदूत को भेंट किया। वहीं समूह की महिला अकीला द्वारा तैयार बेहतरीन गुणवत्ता की लाख की चूड़ियां उनकी पत्नी एमी वैकलेण्ड को भेंट की। भारत में अमरीका के राजदूत ने स्थानीय कलाकारों के उत्पादों को खूब सराहा।
जिला कलक्टर ने बताया कि इससे वोकल फॉर लोकल, मेकिंग इण्डिया के तहत स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी से 3 मार्च तक राजीव गांधी शिल्पग्राम में अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा। इसमें राजीविका, एनयूएलएम एवं महिला अधिकारिता विभाग की समूह की महिलाओं के उत्पादों का एकमंच पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन्द्रा मैदान में लगे रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में भी स्थानीय कलाकारों को उनके उत्पादों को बेचने के लिए उचित मंच प्रदान किया जा रहा है।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार डोरिया, राजीविका प्रतिनिधि शिवालिका सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।