धामनिया स्कूल में वेस्ट से बनाई बेस्ट सामग्री
काछोला 1 अक्टूबर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धामनिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय धामनिया में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को वेस्ट टू बेस्ट सामग्री निर्माण का शुभारंभ धामनिया पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी मीणा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।पीईईओ मीणा ने इन सब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो सामान कबाड़ हो गया है जिसकी कोई कीमत नही उससे जुगाड़ करकर शिक्षण सामग्री बनाना एक नवाचार है।और घर की अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी और सजावटी वस्तु बनाने से सम्बंधित सामग्री निर्माण बनाकर अपनी कलात्मक,रचनात्मक और सृजनात्मक प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया है।संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने विद्यालय में वेस्ट टू बेस्ट सामग्री के तहत बंद दीवार घड़ियों को कबाड़ से लेकर बेस्ट सामग्री जुगाड़ करकर विद्यालय समय विभाग चक्र का निर्माण किया और बताया कि बंद घड़ियां भी बारह घण्टे में एक बार समय सही दिखाती हैं तो फिर हम तो इंसान है हमे भी सकारात्मक सोच के साथ अनुपयोगी वस्तुओं को फिर से उपयोगी बना सकते है।प्राध्यापक जगदीश मंत्री ने कहा कि वेस्ट टू बेस्ट गतिविधि में स्कूल के शिक्षको विद्यार्थियों ने बंद घड़ी को कबाड़ से जुगाड़ बनाकर बेहतर सामग्री निर्माण कर रचनात्मकता और कौशल का परिचय दिया है,यह एक बेस्ट निर्माण किया है।सभी का स्वागत मोहम्मद शाबिर रँगरेज,पंकज त्रिवेदी,दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई, टीना कुमारी तेली ने किया।
प्रभारी संजु बलाई, टीना तेली ने बताया कि पीईईओ मीणा ने कलश बंधवाकर,फीता काटकर शुभारंभ किया। स्कूल में विद्यार्थियों ने थर्माकोल शीट से घर,कागज के गुलदस्ते,मिट्टी के बर्तन,लकड़ी से चम्मच,पेन स्टैंड,वेस्ट बोटल बाल्टी से पॉट,डस्टबिन,झूला,आदि का निर्माण किया।