Homeराजस्थानजयपुरवैशाली में उत्तमस्वामी महाराज की श्रीमद्भागवत कथा का हुआ भव्य समापन

वैशाली में उत्तमस्वामी महाराज की श्रीमद्भागवत कथा का हुआ भव्य समापन

सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय कथा एवं परीक्षित मोक्ष के वृतांत ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया

जयपुर,4 अप्रैल।स्मार्ट हलचल/वैशाली नगर में गोकुलधाम, जानकी पैराडाइस में चल रही भागवत कथा का आज विधिवत समापन हुआ ।परम पूज्य संत महामंडलेश्वर श्री ईश्वरानंद ब्रह्मचारी उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से 29 मार्च से मंगल कलश यात्रा के साथ जी भागवत कथा का प्रारंभ हुआ था । वह कथा आज सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय कथा एवं परीक्षित मोक्ष के वृतांत के साथ समाप्त हुई । भागवत कथा दौरान श्रद्धालु भाव विभोर नजर आए। कथा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने भजनों व विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से परमात्मा से जुड़े रोचक तथ्यों को समझा अपने जीवन में आत्मसात किया।
इस कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में भक्तगणों एवं महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई।
आज की कथा में बड़ी संख्या में भक्तगणों और महिलाओं के अतिरिक्त प्रदेश की जानी-मानी शख्सियत श्रीमान अवधेशाचार्य जी महाराज गलता पीठ, पूर्व विधायक श्रीमान सतीश पूनिया, श्रीमान अरुण चतुर्वेदी, विधायक गोपाल शर्मा, चंद्रभान सिंह आख्या व शत्रुघ्न गौतम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के श्रीमान गजेंद्र सिंह जी, श्रीपाल शक्तावत, महेंद्र यादव साहब, धनंजय सिंह जी, संजीव जी भार्गव, सत्यनारायण जी शर्मा, देवेंद्र जी शर्मा, प्रदीप पालीवाल, बिजेंद्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

कन्या पूजन भी हुआ:
कथा संपन्न होने पर नवरात्रों के उपलक्ष में कन्या पूजन किया गया एवं आरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ।
समापन के पश्चात कथा में पधारे हुए सभी भक्तगणों और कार्यकर्ताओं के लिए महाप्रसाद जी का आयोजन रखा गया था जिसमें सभी भक्तगणों में और कार्यकर्ताओं ने प्रसादी का आनंद लिया।श्रद्धालुओं गुरुदेव उत्तम स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और इस कथा की मधुर स्मृतियों के साथ विदा ली।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES