Uttar Pradesh Dehradun Express Train:उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो सकता था, जिसे मौका रहते टाला गया. जानकारी के मुताबिक, देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी, जिसे समझदारी से रोक दिया गया है. यह घटना बुधवार रात की है. जब ट्रेन बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही थी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Uttarakhand border in Rampur:रामपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर पटरी पर टेलीकॉम का पुराना खंभा रखा हुआ था. इसी बची देहरादून एक्सप्रेस गुजर रही थी. ट्रेन में मौजूद लोको पायलट ने जब इस दृश्य को देखा तो आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, और ट्रेन को एक्सीडेंट होने से बचा लिया.
बुधवार रात करीब 11 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस (नंबर-12091) के लोको पायलट की नजर खंभे पर पड़ गई. उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. इस घटना की जानकारी देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा जीआरपी और आफ को दिया गया. जिसके बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची.
टीम ने खंभे को कब्जे में लेकर रात में ही सर्चिग शुरू कर दी. मुरादाबाद से जीआरपी कप्तान विद्या सागर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद गुरुवार सुबह अधिकारियों का अमला दोबारा स्थल पर पहुंचा. इस संबंध में आस-पास के लोगों से जानकारी ली गई. जानकारी के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर युवा नशा करते हैं, इस कारण यहां छोटी-मोटी चोरियां होती रहती हैं.
नॉर्दन रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी है इस मामले में GRP ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ किया जा रहा है. इसी दौरान गाड़ी संख्या 12091 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस देहरादून से वापस काठगोदाम उसी ट्रैक से जा रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे लाइन पर बिजली का खंभा देखा तो चौंक गए। तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। साथी रेलकर्मियों की मदद से खंभे को ट्रैक से हटाया भी गया। बताया जाता है कि 9:45 पर एक्सप्रेस ट्रेन को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना था। जबकि वह 10 मिनट देरी से चल रही थी। ट्रेन 10:15 पर रेलवे स्टेशन रूद्रपुर उत्तराखंड पहुंची। तब जाकर ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक और जीआरपी को मामले से अवगत कराया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक विद्या किशोर मिश्र ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वह ऐसे शरारतीतत्वों पर नजर रखें और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उधर सूचना पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जीआरपी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।