Homeराज्यउत्तर प्रदेशएक्सप्रेस हादसे में सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के तीन डॉक्टर समेत पांच लोगों...

एक्सप्रेस हादसे में सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के तीन डॉक्टर समेत पांच लोगों की मौत पर शोक में डूबा सैफई का उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय


तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने सैफई पहुंचकर जताया शोक

मृतकों को एक – एक करोड़ की आर्थिक सहायता व नौकरी दी जाए : सपा जिलाध्यक्ष


(सुघर सिंह सैफई)

इटावा/ कन्नौज।स्मार्ट हलचल/बुधवार को लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह लगभग 4 बजे वैवाहिक कार्यक्रम से लौटकर आ रहे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के तीन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स बरेली निवासी डॉ नरदेव, कन्नौज निवासी डॉ अरुण कुमार, आगरा निवासी डॉ अनिरुद्ध वर्मा,और भदोही निवासी संतोष कुमार (सीनियर टेक्निकल ऑफीसर) और बिजनौर निवासी राकेश कुमार (जूनियर स्टोर ऑफिसर) की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना से पूरा संस्थान गमगीन माहौल में डूब गया। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सैफई पहुंचकर डॉक्टर व अन्य स्टाफ के सदस्यों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात कुमार ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा इस घटना से मैं पूरी तरह से आहत हूं। निसंदेह यह संस्थान के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल डॉ जयवीर सिंह अभी आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है उन्हें सिर और चेस्ट इंजरी हुई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जिसमें जनरल सर्जरी से डॉ राम लखन वर्मा ,न्यूरोसर्जरी विभाग से डॉ सजग कुमार, एनेस्थीसिया से डॉ राघवेंद्र, सीवीटीएस विभाग से डॉ वरुण की टीम चिकित्सीय उपचार व देखरेख कर रही है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे यह एक्सीडेंट हुआ है, यह लोग लखनऊ से किसी वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे कन्नौज के पास तिर्वा में यह दुर्घटना हुई जिसमें पांच लोगों की की मृत्यु हुई है यह सभी बायोकेमेस्ट्री माइक्रोबायोलॉजी विभाग के थे, उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय घायल डॉ जयवीर की स्थिति गंभीर है डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

👉 स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराने से हुआ हादसा ?

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह तड़के 4 बजे स्कॉर्पियो डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर से जा रहे ट्रक से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्ती की बैलून खुलने के बाद भी तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई जब कि एक डॉक्टर को गंभीर हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय मेंभर्ती कराया गया है घटना तिर्वा के चैनल नंबर 196-200 के पास क्षेत्र के सिकरोरी गांव के पास हुई स्कॉर्पियो को डॉक्टर अनिरुद्ध चला रहे थे पुलिस का अंदेशा है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ होगा।

👉मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख

सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भी इस हादसे को संज्ञान में लिया है योगी ने डॉक्टर व अन्य स्टाफ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

👉 मृतकों को एक – एक करोड़ की आर्थिक सहायता व नौकरी दी जाए : सपा जिलाध्यक्ष

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे मे तीन चिकित्सक समेत 5 लोगों के निधन पर सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी में जाकर जिला अध्यक्ष सपा प्रदीप शाक्य बबलू, जिला महासचिव वीरू भदोरिया, वरिष्ठ नेता उदयभान यादव ने पीजीआई के कुलपति प्रभात कुमार सिंह एवं प्रति कुलपति रमाकांत सिंह यादव से मिलकर मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता राशि मुआवजे की मांग की एवं सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में नौकरी की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES