Homeराज्यउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का प्रान्तीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न

उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का प्रान्तीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न

 समर्थ कुमार सक्सेना
स्मार्ट हलचल/प्रान्तीय सम्मेलन में प्रदेश भर कर्मचारियों की उपस्थित रही प्रदेश के कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों, शिक्षकों, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी समेत लगभग सभी विभागों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हितों के दृष्टिगत न्यायोचित मांगों को लेकर पत्राचार, सम्मेलन तथा आंदोलन के माध्यम से सतत् आवाज उठाता रहा है तथा न्याय की लड़ाई लड़ने हेतु दृढ़ संकल्पित है। तत्क्रम में 3 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्तर पर 25 से अधिक राज्यों तथा कई संघ शासित प्रदेशों के लाखों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय सफलतम आंदोलन के माध्यम से सरकार को अवगत कराने का प्रयास किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की संख्या सर्वाधिक रही, जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई व्यक्त करते हुये उ.प्र. फेडरेशन द्वारा पुनः आभार व्यक्त किया जा रहा हैै। उक्त आंदोलन के माध्यम से केन्द्र/राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत की गयी मांगों पर केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा उदासीनता बरतते हुये आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी, जो कि कर्मचारी हित में अत्यन्त खेद का विषय है।
उक्त के दृष्टिगत सम्बद्ध एवं सहयोगी संगठनों के सुझावानुसार उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा आज 23 फरवरी को कृषि प्रेक्षागृह, कृषि भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ में विभिन्न विभाग, संवर्गों की लम्बित समस्याओं, मांगों को लेकर समस्त प्रांतीय, क्षेत्रीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय सम्मेलन का अयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दिवाकर सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष एवं संचालन विनोद बुद्धि राम कन्नौजिया,प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा की गयी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे कौशल किशोर, केन्द्रीय राज्य मंत्री, आवास एवं शहरी मंत्रालय,भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रताप शाही मंत्री,कृषी, कृशि शिक्षा एवं कृषी अनुसंधान, उ0प्र0, सरकार, डा0 लालजी प्रसाद निर्मल,विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश, एस.बी. यादव, राष्ट्रीय महासचिव, काॅन्फेडरेशन ऑफ सेन्ट्रल गर्वनमेंट इप्लाइज एण्ड वर्कर्स, अर्जुनदेव भारती,अध्यक्ष, उ.प्र. सचिवालय संघ व तनुजा श्रीवास्तव, सचिव, उ.प्र. सचिवालय संघ की गरिमामयी उपस्थिति में अतिथिगणों के माध्यम से सरकार को प्रदेश के विभिन्न विभाग, संवर्गों की लम्बित समस्याओं, मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES