Uttar Pradesh vicious cyber thugs:उत्तर प्रदेश के मऊ में शातिर साइबर ठगों द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक के सचिव का सरकारी मोबाइल फोन हैक कर उससे नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों की ऐसी हरकत से अफसर भी हैरान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों को जल्द ही शिकंजे में लेने की तैयारी है।
मऊ में घोसी कोतवाली में तिघरा डढिया भोपौरा निवासी एक बेरोजगार युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शातिर साइबर जालसाजों ने जिलाधिकारी मऊ और पुलिस महानिरीक्षक के सचिव का सरकारी मोबाइल हैक कर उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख पन्द्रह हजार रुपये ठग लिए। शनिवार को उक्त युवक अपनी शिकायत लेकर डीएम के सामने पहुंचा तो उनका माथा भी चकरा गया। शनिवार की देर रात, आनन फानन कोतवाली पुलिस ने तीन नामजदों और एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
स्थानीय कोतवाली में दर्ज मुकदमे में, तिघरा डढिया भोपौरा निवासी लाल बहादुर निषाद के पुत्र दामोदर निषाद ने बताया कि वह बेरोजगार है और सोशल मीडिया पर काम खोजता रहता है। 24 अक्टूबर 2023 को सोशल मीडिया पर निजी job की जानकारी मिलने पर उसने फोन किया, लेकिन फोन बंद हो गया।
25 अक्टूबर के दूसरे दिन, उन नंबरों से फोन आया. फोन करने वाले ने पूछा कि क्या आपने नौकरी के लिए संपर्क किया था। युवक के हामी भरने पर फोन करने वाले ने कहा कि अगर पैसा दे दो तो मैं आपको सरकारी नौकरी दे दूंगा। युवक ने फोन काट दिया क्योंकि उसने अपनी बात पर विश्वास नहीं किया। उसी दिन जालसाज ने पुलिस महानिरिक्षक के सरकारी नंबर पर फोन किया और फाइल चार्ज के नाम पर खाते में 15 हजार रुपये की मांग की।
ठगी के शिकार युवक ने डीएम और आईजी पुलिस के सरकारी मोबाइल पर फोन कर जानकारी ली, लेकिन कई दिनों तक कोई उत्तर नहीं मिला. पता चला कि वहां से कोई फोन नहीं किया गया था। युवक ने जाब प्रोफाइल के लिए उपलब्ध सोशल मीडिया नंबर पर फोन किया, तो जालसाजों ने उसे धमकाते हुए कहा कि हम किसी भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का फोन हैक कर सकते हैं। पीड़ित की शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया
डीएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात जालसाज हिमांशु कन्नौजिया, उसकी मां उर्मिला कन्नौजिया और उसके पिता गुलाब कन्नौजिया, सब भटौरा, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर के खिलाफ आईपीसी की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।