Homeराजस्थानअलवरउत्तराखंड से महिला उद्यमियों की सफलता का अध्ययन करने आई टीम

उत्तराखंड से महिला उद्यमियों की सफलता का अध्ययन करने आई टीम

बानसूर।स्मार्ट हलचल/उत्तराखंड से आई अध्ययन टीम ने क्षेत्र में स्थानीय किसानों और महिला उद्यमियों की सफलता का जायजा लिया। टीम ने नाबार्ड के सहयोग से युवा जागृति संस्थान द्वारा स्थापित युवा जागृति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व उदयनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का विस्तृत अध्ययन किया। टीम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता से प्रभावित हुई। इनमें गोधन उत्पाद, मिलेट उत्पाद, प्राकृतिक हर्बल गुलाल और विभिन्न हस्तनिर्मित वस्तुएं शामिल थीं। किसानों द्वारा अपनाई गई आधुनिक कृषि तकनीकें और डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियां भी सराहना का विषय रहीं। अध्ययन टीम ने इस मॉडल को देश के अन्य राज्यों में भी लागू करने की संभावनाओं पर चर्चा की। टीम का मानना है कि यह मॉडल देशभर के किसानों और महिला उद्यमियों के लिए एक आदर्श उदाहरण बन सकता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES