बानसूर।स्मार्ट हलचल/उत्तराखंड से आई अध्ययन टीम ने क्षेत्र में स्थानीय किसानों और महिला उद्यमियों की सफलता का जायजा लिया। टीम ने नाबार्ड के सहयोग से युवा जागृति संस्थान द्वारा स्थापित युवा जागृति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व उदयनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का विस्तृत अध्ययन किया। टीम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता से प्रभावित हुई। इनमें गोधन उत्पाद, मिलेट उत्पाद, प्राकृतिक हर्बल गुलाल और विभिन्न हस्तनिर्मित वस्तुएं शामिल थीं। किसानों द्वारा अपनाई गई आधुनिक कृषि तकनीकें और डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियां भी सराहना का विषय रहीं। अध्ययन टीम ने इस मॉडल को देश के अन्य राज्यों में भी लागू करने की संभावनाओं पर चर्चा की। टीम का मानना है कि यह मॉडल देशभर के किसानों और महिला उद्यमियों के लिए एक आदर्श उदाहरण बन सकता है।