Homeराजस्थानकोटा-बूंदीउत्तरायण उमंग प्रदर्शनी की समीक्षा बैठक संपन्न,Uttarayan Umang Exhibition

उत्तरायण उमंग प्रदर्शनी की समीक्षा बैठक संपन्न,Uttarayan Umang Exhibition

नितिन डांगी,ब्यावर ✍️

ब्यावर/लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा 6 एवम 7 जनवरी को जवाहर भवन में आयोजित स्वयंसिद्धा उत्तरायण उमंग प्रदर्शनी की समीक्षा हेतु लघु उद्योग भारती महिला इकाई एवं मुख्य इकाई के द्वारा एक बैठक का आयोजन आज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय खंडेलवाल के सान्निध्य मे उनके रिको तृतीय स्थित कार्यालय पर किया गया।

कार्यक्रम संयोजक कार्तिक झवर एवम रवि झंवर की अगुवाई में हुई इस बैठक में मुख्य एवम महिला इकाई के 51 सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्य शाखा सचिव विजय मेहता ने बताया कि लघु उद्योग भारती की यह परंपरा है कि किसी भी कार्यक्रम के पश्चात उसकी समीक्षा की जाती है जिसका उद्देश्य यह होता है कि भविष्य में कार्यक्रम को और बेहतर कैसे किया जाए।

महिला इकाई अध्यक्षा श्री मति अर्पिता शर्मा ने बताया कि महिला इकाई की सदस्याओ ने इस प्रदर्शनी से नए अनुभव प्राप्त किए है उनसे महिलाओं की उद्यमिता का विकास प्रबल होगा ।

महिला इकाई सचिव उर्वशी भारद्वाज ने बताया कि उन्हें स्टॉल लगाने वाली सभी महिलाओं से फीड बैक मिले कि सभी स्टॉल लगाने वाली महिलाएं इस आयोजित प्रदर्शनी की व्यवस्थाओं से पूर्ण रूप से प्रसन्न रही है।

महिला शाखा से कार्यक्रम संयोजिका कविता नाहर और शोभन्ता मेहता ने बताया कि स्टॉल लगाने वाली सभी महिलाओं का यह भी कहना था कि इस संस्था द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का स्तर काफी उच्च कोटि का था और संस्था द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाली आगामी प्रदर्शनी में भी वो अवश्य शामिल होना चाहेंगे।

मुख्य शाखा अध्यक्ष सचिन नाहर ने बताया कि आगामी स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी वर्ष 2025 में 11 व 12 जनवरी को ब्यावर में आयोजित की जायेगी

साथ ही इस समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी 51 सदस्यों ने अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए ।

इस समीक्षा बैठक में दीपक झवर, रमेश भराडिया, आलोक गुप्ता, प्रकाश ईनाणी , गगन भारद्वाज, जय आनंदानी, अखिलेश मूंदड़ा, योगेश शर्मा, विकास यादव, रवि मूंदड़ा, प्रवीण सिंघल, राकेश गुप्ता, भुवनेश जांगिड़, नंदिता झवर, सुनीता बंसल, संध्या अग्रवाल, रश्मि खंडेलवाल, शिल्पा अग्रवाल उपस्थित रही ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES