बृजेश शर्मा
भीलवाडा l 32 में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज भीलवाड़ा जिले में आठ स्थानों पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इसी क्रम में भीलवाड़ा में लायंस क्लब रूबी के सहयोग से परिवहन विभाग भीलवाड़ा एवं जिला अंधता नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में रोडवेज बस स्टैंड पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जहां रोडवेज के 65 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण नेत्र सहायक सत्यनारायण खाती व मेल नर्स विनोद सिंघल द्वारा किया गया इस अवसर पर लायंस क्लब रूबी की सचिव डॉक्टरअनीता आर्य, सह सचिव ललिता विजय वर्गीय एवं अंधता नियंत्रण सोसाइटी के चंद्र देव आर्य व रोडवेज विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे