लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एक अवसर के रूप में, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स के पद के लिए आवेदन खोले हैं।
पात्रता एवं मापदंड
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा। ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 500 (+ बैंक चार्जेज) रुपये का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा।
अप्लाई करने की योग्यता
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्थान से विधि स्नातक होना चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास अनुसंधान एवं विश्लेषणात्मक कौशल, लेखन क्षमता, तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, जिसमें विभिन्न सर्च इंजन/प्रक्रियाओं जैसे कि ई-एससीआर, मनुपात्रा, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टलॉ आदि से वांछित जानकारी प्राप्त करने का कौशल भी शामिल है।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 2 फरवरी 2025 तक 20 से 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा, साथ ही बैंक शुल्क भी देना होगा, यदि लागू हो। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। किसी अन्य रूप में शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। कोई डाक आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। शुल्क का भुगतान यूको बैंक द्वारा प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।