एसडीएम अनुराग रहित ने संभाला कार्यभार,अब डीएसपी का इंतजार
बानसूर।स्मार्ट हलचल/उपखंड कार्यालय बानसूर में नए एसडीएम अनुराग रहित ने कार्यभार संभाल लिया है। एसडीएम अनुराग रहित के सोमवार को बानसूर उपखंड कार्यालय पहुंचने पर कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। आपकों बता दें कि एसडीएम रविकांत सिंह के तबादले के बाद पिछले 28 दिनों से बानसूर एसडीएम का पद खाली चल रहा था। जिसको लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्मार्ट हलचल ने प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित किया जिसके बाद जिम्मेदारों की नींद खुली। सोमवार को 28 दिन बाद एसडीएम अनुराग रहित ने कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान एसडीएम ने कार्यभार ग्रहण कर अधिकारियो से क्षेत्र की गतिविधियों को लेकर चर्चा की और लंबित मामलों को निस्तारण करने के निर्देश दिए है।इस दौरान एसडीएम अनुराग रहित ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि 28 दिन बाद भलें ही उपखंड अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है जिससें आम जनता के अटके हुए काम होंगे और जनता को राहत मिलेगी। लेकिन लोगों को अभी भी डीएसपी का इंतजार है। इस मौके पर तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, महेन्द्र सैन, राजेश जोशी, पूर्ण यादव सहित कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।