अमित जाधव
स्मार्ट हलचल|स्टूडेंट्स की अच्छी फिजिकल और मेंटल हेल्थ और हेल्दी शरीर और दिमाग के लिए समय-समय पर बच्चों को वैक्सीन लगाना भी उतना ही ज़रूरी है। इसलिए, आज थाने के दिवा मे RLP हाई स्कूल में टिटनेस वैक्सीन कैंप लगाया गया। दस से बारह साल के बच्चों और सोलह साल के बच्चों को यह वैक्सीन लगाई गई। स्कूल के सौ से ज़्यादा बच्चों ने इस वैक्सीन कैंपेन में हिस्सा लिया और वैक्सीन लगवाई।
इस वैक्सीनेशन कैंपेन में पेरेंट्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और एक्सपर्ट डॉक्टरों ने पेरेंट्स और बच्चों को गाइड किया कि यह वैक्सीन क्यों लगवानी है। वैक्सीन लगाते समय स्कूल के ट्रस्टी राजेश पांडे सर, प्रमोद सर, संतोष सर, मनोज सर के साथ-साथ प्रिंसिपल, सभी टीचर्स और नॉन-टीचिंग स्टाफ ने हिस्सा लिया और स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को कोई परेशानी न हो, इसके लिए खास सहयोग दिया।


