इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा नॉर्थ की पहल, किशोरियों को लगाया गया जीवन रक्षक टीका
कोटा। स्मार्ट हलचल|महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा नॉर्थ ने गुरूवार को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया। सरिता भूटानी ने बताया कि इस अवसर पर 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 10 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन (ह्यूमन पैपिलोमावायरस टीका) लगाई गई, जो भविष्य में सर्वाइकल कैंसर से बचाव का प्रभावी उपाय है।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि बर्थुनिया ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में टीकाकरण की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ जीवन के लिए जागरूकता और समय पर वैक्सीनेशन ही सबसे सशक्त हथियार हैं। यह वैक्सीन न केवल एक व्यक्ति की, बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा का माध्यम बन सकती है।”
ड्राइव को सफल बनाने में क्लब की सक्रिय सदस्याओं अध्यक्ष प्रमिला पारीक, सुशीला मित्तल, अर्चना माथुर, सरिता भुटानी, रजनी अरोड़ा, मधु सैनी, शिखा अग्रवाल, डॉ. सुशीला बर्थुनिया, अनीता शर्मा और सरोज गोयनका—का उल्लेखनीय योगदान रहा। आयोजन के दौरान विजेता गुप्ता, सरोज गुप्ता और बीना त्यागी सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं।
अध्यक्ष प्रेमिला पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच, कैंसर की प्रारंभिक पहचान और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। सरिता भूटानी ने बताया कि एचपीवी वैक्सीनेशन 9 से 14 वर्ष की किशोरियों के लिए सबसे प्रभावी है और यह सर्वाइकल कैंसर के प्रमुख कारणों में शामिल वायरस से सुरक्षा प्रदान करता है।