बद्री लाल माली
गुरला:-नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला गौराजी मंदिर के पास गंगापुर की ओर से आरहे अज्ञात वाहन ने बंदर को टक्कर मारी टकर लगने पर बंदर की मौके पर ही मोत हो गई बंदर के टकर की सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी मौके पर पहुंची और बंदर को हाईवे से साइड में किया और वन विभाग को सूचना दी वन पाल चंद्रपाल सिंह राणावत मोके पर पहुंचकर बंदर को गुरला नर्सरी में रखवाया भीलवाड़ा रेंजर भंवरलाल बारेठ सहायक वनपाल चंद्रपाल सिंह राणावत ने बंदर का गुरला नर्सरी में दाहसंस्कार कीया हाईवे पेट्रोलिंग मैनेजर भूपेंद्र सिंह ड्राइवर संजय खान प्रकाश सरगरा व मदन कीर शंकर सिंह जगदीश दरोगा व ग्रामीण मोजुद थे
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |