भीलवाड़ा । जिले और शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा अभियान जारी है । बाइक चोरी करने वाली गैंग से पर्दा उठाते हुए भीमगंज थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा है और इनके कब्जे से 15 चोरी की बाइक बरामद की है । पकड़े गए चोरों में से एक ने ही 12 बाइक चोरी करना कबूल किया है । जो अलग अलग स्थानों से चुराई गई थी जिसमे महात्मा गांधी अस्पताल भी शामिल है । एसपी धर्मेंद्र सिंह के सख्त आदेश की पालना में भीलवाड़ा पुलिस द्वारा वाहन चोरों की धरपकड़ की जा रही है । भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया की 18 अक्टूबर को इंटर्न डॉक्टर टोंक निवासी कृष्ण कुमार ने बाइक चोरी का एक मामला दर्ज करवाया था की उनकी बाइक महात्मा गांधी अस्पताल के अंदर खड़ी थी जहां से अज्ञात चोर उसे चूरा कर ले गए । वाहन चोरी की ऐसी वारदातो पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया । कई सिसिटिवी फुटेज चेक किए पुराने अपराधियो से पूछताछ की कोल डिटेल का विश्लेषण किया रूट मैप तैयार किया मुखबिर तंत्र से संपर्क साधा, और ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जहां से ज्यादा बाइक चोरी होती है । एम जी में भी टीम द्वारा सतत निगरानी रखी गई और एक संदिग्ध को डिटेन किया जो पहले से ऐसे मामलो में लिप्त था । उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल करने के साथ ही उसके दो अन्य साथियों का नाम बताया । पुलिस ने इस गैंग के तीनो सदस्य 32 वर्षीय सत्यनारायण दरोगा निवासी भादू थाना मांडल, 31 वर्षीय संपत सिंह चौहान निवासी हमीरगढ़ और गणेश गुर्जर निवासी जावद, नीमच (एमपी) को गिरफ्तार कर लिया और इनकी निशानदेही पर चोरी की 15 बाइक बरामद की । आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है जिससे की बाइक चोरी की अन्य वारदाते खुल सके । टीम में एएसआई ओम प्रकाश नायक, शंभूलाल, मनीराम, महावीर, कमलेश, धनाराम, अशोक, सुनील, पुरण, राजेश और सुभाष शामिल थे ।


