शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल ।वैर , आज दिनांक 13. 8.2024 को न्यायालय श्रीमान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट वैर में लंबित ईजराय प्रकरण संख्या 11/ 2008 में न्यायाधीश शशिकांत गुप्ता द्वारा जारी कब्जा वारंट की पालना में कार्यालय के सहायक नाजिर नरेश बंसल व तमिल कुनिन्दा राजेंद्र कुमार द्वारा हलैना कस्बा स्थित विवादग्रस्त परिसर/ प्लांट का कब्जा डिग्रीदार ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय रघुवीर को संभाला दिया ।प्रकरण के निस्तारण के लिए पुलिस की सहायता भी ली गई ।प्रकरण में डिग्रीधार की ओर से पर भी अधिवक्ता पीतमचंद कटारा द्वारा की गई।