स्मार्ट हलचल।वैर/वैर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर में छात्राओं एवं समस्त स्टाफ द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें विद्यालय की फुलवारी की साफ सफाई नाराई, गुड़ाई , का कार्य किया गया। छात्राओं में कक्षा नौ वीं की छात्राओं का सफाई कार्य में विशेष योगदान रहा इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता मीणा व उप प्रधानाचार्य श्रीमती अपर्णा शर्मा द्वारा बालिकाओं को स्वच्छता के लिए स्वयं अभियान में सम्मलित होकर प्रोत्साहित किया। कार्य में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा । कार्यक्रम के प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा रहे।