Homeभरतपुरगांव अजरोंदा में 161 बीघा चारागाह भूमि पर दबंगो ने किया अवैध...

गांव अजरोंदा में 161 बीघा चारागाह भूमि पर दबंगो ने किया अवैध कब्जा, ग्रामीणों में रोष

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल/वैर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुहास के गांव अजरोंदा की लगभग 161 बीघा चरागाह भूमि पर दबंग लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर गेहूं व सरसों की फसल की बुबाई कर दी है। है ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों ने कई वर्षों से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है। इस बारे में प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की लम्बे समय से मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। यहां तक की गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम, तहसीलदार एवं प्रशासन के खिलाफ मौके पर जम कर नारे बाजी की ओर भ्रष्टाचार के भी आरोपी लगाए। स्थानीय निवासी लाखनसिंह, गिर्राज सिंह, आदि ने बताया कि हमारे गांव अजरोंदा में 161 बीघा चरागाह भूमि है जो कि गांव के पशुओं को चराने के काम आती है एवं किसानो की फसलों को आवारा जानवरो से बचाने को लेकर इस चरागाह भूमि को काम में लिया जाता है जिससे आवारा जानवर किसान की खेती में नुकसान नहीं कर सके लेकिन गांव के ही कुछ दवंग लोगों द्वारा उक्त चरागाह भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर उस में फ़सल बुवाई का कार्य किया गया है। इस को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार तहसीलदार को लिखित में शिकायत दी। तहसीलदार ने गिरदावर एवं पटवारी भेजकर नाप कराने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन देकर चारागाह भूमि से दबंग लोगों का कब्जा हटाने की मांग की लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी गुस्सा है । गुस्साये ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी के खिलाफ जम कर नारे बाजी की एवं भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही का खामयाजा समस्त ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। तहसीलदार सुरेंद्र आर्य ने बताया कि मेरी जानकारी में मामला आया है 91 के नोटिस बनवा दिए गए हैं शीघ्र ही तामील कराकर कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES