शशिकांत शर्मा
वैर – – -स्मार्ट हलचल। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया ध्वजारोहण मुख्य अतिथि तहसीलदार महेश चंद शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर नेकी , विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार गर्ग, थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष संतोष धाकड़ रहे। सरस्वती मां को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया गया कि कार्यक्रम में सरकारी ,गैर सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के छात्र निशांत द्वारा प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी। निजी विद्यालय गुरुकुल पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक पूर्व अध्यक्ष मुकेश सैनी , महात्मा गांधी विद्यालय में ( एम जी एस) में शशिकांत शर्मा, नारायण पब्लिक स्कूल में सुरेंद्र धाकड़, सरस्वती विद्या मंदिर ,मॉडर्न पब्लिक स्कूल, अग्रवाल बाल निकेतन, गणेश विद्या मंदिर, शिशु ज्ञान ज्योति, महालक्ष्मी आदि विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। नगर पालिका में अध्यक्ष विष्णु महावर ने ध्वजारोहण किया अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार गर्ग, पार्षद , सभी कार्मिक मौजूद रहे । न्यायालय भवन उपखंड अधिकारी कार्यालय पुलिस थाना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित सभी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कर मनाया गया।