शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल|कस्बा वैर में थाना परिसर पर वर्तमान थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत पुलिस थाना प्रभारी है। थानाधिकारी पुलिस थाना वैर से पुलिस निरीक्षक( सी आई )पद पर पदोन्नत होने पर भव्य स्वागत हुआ एवं पार्टी आयोजित की गई। जिसमें सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। विकास शर्मा एडवोकेट, पूरन धाकड़ एडवोकेट, दरबारी सरपंच, ओमप्रकाश डॉक्टर, शशिकांत शर्मा पत्रकार आदि द्वारा माला एवं साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मान एवं स्वागत किया गया। सभी ने हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां दी ।सभी को प्रसादी में दाल, बाटी, चूरमा, की व्यवस्था की गई थी । प्रसादी प्राप्त की, और प्रमोशन की बधाइयां दी।


