Vair Upazila Hospital
स्मार्ट हलचल/ शशिकांत शर्मा
कस्वा वैर , स्मार्ट हलचल/ सीएचसी को स्थापित 1907 में किया गया था। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सीएचसी वैर को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया । इस संदर्भ में कस्वा वासियों ने सात दिवस पूर्व महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंडाधिकारी वैर को अल्टिमेटम ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन सात दिवस गुजरने के बाद शासन प्रशासन ने कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जिसको लेकर आज पुनः कस्वावासियो ने उपखण्ड कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। प्रातः 10 बजे सभी कस्वे वासी बाबा मनोहर दास मंदिर पर एकत्रित हुए और हाथों में तख्तियां लेकर व नारेबाजी करते हुए किले के नीचे मार्ग से होते हुए नया बस स्टैंड, अस्पताल के रास्ते व डाक बंगला व बिजली घर चौराहे पर होते हुए उपखंडाधिकारी वैर के कार्यालय के सामने फर्श बिछाकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
जिसमें सभी लोगों ने अपने-अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि उपजिला अस्पताल सीएचसी वैर मुख्यालय पर ही बनना चाहिए जिससे आमजन को चिकित्सा सुविधा सुगमता से मिल सके। और इस के साथ -साथ वैर कस्वे का विकास भी होगा और समय व धन की बर्बादी नहीं होगी लेकिन स्थानीय विधायक व मंत्री भजन लाल जाटव की तानाशाही व हटधर्मिता के चलते उपजिला अस्पताल को ग्राम मोखरौली के जंगलों में बनवाया जा रहा है जिससे अपने चहेतों को लाभ पहुंचाना।
ये सांकेतिक धरना ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष कमल सिंह धाकड़ के नेतृत्व में किया गया जिसमें शहर मंडल अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, वेदप्रकाश दत्तात्रेय, प्रोफेसर जग्गो सिंह जाटव, नेता राम जाटव, महीपाल जादो, राधे जिन्दल,पूरन महावर, शुभम् ठाकुर, राघवेन्द्र सैनी, तेजाराम जाटव, लक्ष्मी कान्त अवस्थी, कोमल शर्मा, विनोद शर्मा, राजेन्द्र शर्मा , नारायण सिंह जाटव, संजय सोनी, देवकीनंदन कोली, महेश चन्द्र, कन्हैया लाल,शेर सिंह,लक्खमी चन्द्र, डॉ कमलकांत सैनी, देवेन्द्र शर्मा, संजय,लक्ष्मन आदि लोग उपस्थित रहे।