Homeभीलवाड़ावैष्णव बैरागी समाज मातृकुंडिया के अध्यक्ष बने नाथू दास वैष्णव लसाडिया

वैष्णव बैरागी समाज मातृकुंडिया के अध्यक्ष बने नाथू दास वैष्णव लसाडिया

वैष्णव बैरागी समाज मातृकुंडिया के अध्यक्ष बने नाथू दास वैष्णव लसाडिया

गुरला:-स्मार्ट हलचल/आम मेवाड़ वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति मातृकुंडिया के चुनाव संपन्न हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लादू दास वैष्णव गंगापुर ने बताया कि आम मेवाड़ वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति मातृकुंडिया के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर नाथू दास लसाडिया, किशन दास चटावटी, महामंत्री पद पर रामस्वरूप दास महेंद्रगढ़, कैलाश चंद्र मरोली, कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश चंद्र सांखली,
जगदीश चंद्र रेलमगरा, नानू दास बावलास ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के साथ ही चुनाव मैदान में बने रहे। चुनाव मैदान में बने हुए सात प्रत्याशियों को समाज के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर वोट किया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में मतगणना के बाद नाथू दास वैष्णव लसाडिया को अध्यक्ष, रामस्वरूप दास वैष्णव महेंद्रगढ़ को महामंत्री, कैलाश चंद्र सांखली को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। इस पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पदाधिकारीयों का मेवाड़ी पगड़ी एवं ऊपरना और माला पहनकर भव्य स्वागत किया। साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष नाथू दास लसाडिया ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की समाज के प्रत्येक मतदाता ने समाज की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के द्वारा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज की मुख्य धाराओं से जोड़कर एकजुट करने का अथक प्रयास रहेगा। समाज के प्रत्येक युवा को शिक्षा से जोड़कर शिक्षित समाज बनाने का कार्य करने के साथ ही समाज का गौरव बढ़ाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक एक मंच देने की तथा समाज के खिलाड़ियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर समाज से जोड़ने की प्राथमिकता रहेगी। साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों की रोकथाम का प्रमुख लक्ष्य रहेगा। इस दौरान महंत माधू दास द्वारका दास नांदसा गोवर्धन दास जी गंगापुर रतन दास जी सूवाणीया शंकर दास मोरवण शंकर दास रेलमंगरा एवम पूर्व अध्यक्ष भेरू दास नगरी शंकर दास, रामचंद्र दास, माधव दास, शांति दास, प्रहलाद दास, दिलीप, मुकेश दास, पन्ना दास, मुरली दास, नरेश, प्रभु दास, लादू दास, श्याम दास, गोवर्धन दास, बालू दास, कन्हैया लाल, राधेश्याम दास, जगदीश दास, पिंकेश, हरीश, सुनील, गोपाल कृष्ण, पवन, नारायण, किशन लाल, सांवरिया, गणेश दास, भंवर दास, हीरा दास, मुकेश चंद्र, मिठू दास, मांगी दास, गोपाल दास सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES