सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में एक वानर की मौत होने पर ग्रामीणों द्वारा गाजे बाजे के साथ शव यात्रा निकालकर हिंदू रीति रिवाज के तहत वनराज का अंतिम संस्कार किया गया । ग्रामीणों में बताया कि बुधवार शाम को धोला भाटा के पास एक वानर राज की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसका गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया, पशु चिकित्सालय से ढोल-नगाड़े के साथ शव यात्रा प्रारंभ हुई, जो चमन चौराहा, मुख्य बस स्टैंड होते हुए गुजरी, ग्रामीणों द्वारा वानर राज की शवयात्रा पर पुष्प अर्पित कर व नारियल भेंट किये । इसके बाद साल की तलाई में हिंदू रीति रिवाज के तहत वानरराज का अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान चीकू सोनी, बबलू खटीक, दिलीप सिंह पंचायत समिति सदस्य,अमरचंद रैगर ,राजेश सुवालका, राकेश जयसवाल, चित्रेश पोरवाल, कमलेश खटीक, राहुल रैगर, अनिल सोनी, भवर सेन, देबी नाथ सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहें ।।