Homeभीलवाड़ावांछित तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही, मादक पदार्थ के अलग अलग मामलो में...

वांछित तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही, मादक पदार्थ के अलग अलग मामलो में दो आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस ओर डीएसटी ने मादक पदार्थ तस्करी मे वांछित अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के दो अलग-अलग मामलो मे वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । एक 15000 रूपये के ईनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है जो अन्य जिलों मे भी मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरणो मे वांछित है। एक अन्य मामले मे भी टीम ने मादक पदार्थ तस्करी मे लिप्त अपराधी को पकड़ा है । इस कार्यवाही में डीएसटी के कांस्टेबल अमृत सिंह और राजेश भंडारी की विशेष भूमिका रही वही दूसरी कार्यवाही में पुर थाने के कांस्टेबल राजेश, जगदीश और विक्रम सिंह का विशेष योगदान रहा । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तार करने के लिए एएसपी पारस जैन, बुद्धरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व मांडल वृताधिकारी राहुल जोशी के सुपरविजन में टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व पुर थानाधिकारी कन्हैया लाल ने किया टीम में डीएसटी को भी शामिल किया गया । टीम की पहली कार्यवाही अनुसार दिनांक 31.03.2025 को तत्कालीन पुर थानाप्रभारी जय सुल्तान सिंह कविया द्वारा आरोपी रोहताश पुत्र कृष्ण कुमार विश्नोई उम्र 35 साल निवासी काजलहेडी थाना फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद (हरियाणा) द्वारा ट्रक कन्टेनर मे 564.200 किलोग्राम डोडा चुरा रख परिवहन करने पर एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज किया मामले की जांच कन्हैया लाल थानाधिकारी द्वारा की जा रही थी । मामले मे वांछित अपराधी दिनेश जटिया पुत्र वेणी प्रसाद निवासी भादसोडा जिला चित्तौडगढ की तलाश की गयी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 15000 रूपयो का ईनाम रखा । गठित टीम ने सूचना एकत्रित कर तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीको को अपनाते हुए वांछित ईनामी आरोपी दिनेश जटिया पुत्र वेणी प्रसाद निवासी भादसोडा थाना भादसोडा जिला चित्तौडगढ को गिरफतार किया गया। आरोपी दिनेश जटिया जिला चुरू के थाना सावा के प्रकरण मे लगभग 1700 किलो डोडा चुरा तस्करी के मामले मे व तारानगर थाने के लगभग 140 किलो डोडा चुरा तस्करी के एनडीपीएस एक्ट प्रकरण मे भी वांछित है और शातिर प्रवृति का अफिम डोडा चुरा तस्कर है।

टीम में थानाप्रभारी कन्हैया लाल, एचसी प्रताप सिंह हैड डीएसटी, कांस्टेबल ऋषिकेष डीएसटी, अमृत सिंह डीएसटी (विशेष योगदान) राकेश भण्डारी (विशेष योगदान) रविन्द्र सिंह, एचसी यशवीर सिंह पुर थाना, विक्रम सिंह शामिल रहे ।

टीम की दूसरी कार्यवाही

दिनांक 06.12.2025 रविन्द्र सिंह उ. नि. थाना माण्डल द्वारा आरोपी जाहिर खान भोमिया उर्फ जहिर पुत्र मुबारिक हुसैन उम्र व्यस्क निवासी भोमियो की मस्जिद के पास, माण्डल पुलिस थाना माण्डल जिला भीलवाडा एवं अलनवाज पुत्र अनवर हुसैन उम्र व्यस्क निवासी 80 फिट रोड, मैन रोड वार्ड नंबर 4, मुलातलाई थाना अम्बामाता जिला उदयपुर द्वारा बिना नंबरी बजाज पल्सर मोटर साईकिल पर 5.93 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) रखने पर माण्डल थाने में एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच पुर थानाप्रभारी कन्हैया लाल को सौपी। जांच के दौरान आरोपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ इसराइल उर्फ एसराइल पुत्र खाजु मंसूरी निवासी भोमियो की मस्जिद के पास, माण्डल पुलिस थाना माण्डल जिला भीलवाडा से खरीदना बताया। जिस पर इसराइल उर्फ एसराइल मंसुरी की तलाश की गयी तथा थानाधिकारी कन्हैया लाल के नेतृत्व मे थाना पुर से गठित टीम ने मानवीय आसूचना संकलन कर तकनीकी सहयोग लिया एवं परम्परागत पुलिसिंग अपनाते हुए वांछित आरोपी इसराइल उर्फ एसराइल पुत्र खाजु मंसूरी निवासी भोमियो की मस्जिद के पास, माण्डल पुलिस थाना माण्डल जिला भीलवाडा को उदयपुर से गिरफतार किया गया। इस टीम में पुर थानाप्रभारी कन्हैया लाल , एचसी यशवीर सिंह थाना पुर, राजवीर पुर थाना (विशेष योगदान) विनोद थाना पुर (विशेष योगदान) विक्रम सिंह और जगदीश (विशेष योगदान) शामिल रहे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES