Homeभीलवाड़ावंचित विद्यार्थियों को जोड़ें एवं कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाएं - वरिष्ठ...

वंचित विद्यार्थियों को जोड़ें एवं कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाएं – वरिष्ठ आईएएस कलाल

गृह मंत्रालय से आए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने सवाईपुर विद्यालय का निरीक्षण किया
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चों और विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़े एवं कमजोर विद्यार्थी पर विशेष ध्यान देकर उन्हें आगे लाएं, यह कहना था गृह मंत्रालय भारत सरकार से आए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल का । वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल आज सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए । इस दौरान‌ सवाईपुर कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की कार्य प्रणाली विद्यालय स्टाफ और विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर के कार्य की सराहना की एवं कहा की जो विद्यार्थी स्कूल आने से वंचित रह रहे हैं या स्कूल छोड़ गए हैं उन्हें वापस शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयास करने चाहिए तथा विद्यालय में अध्यनरत कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें आगे लाना चाहिए तथा विद्यार्थियों के अध्ययन सहित अन्य गतिविधियों के बारे में उनके अभिभावकों को भी इस संबंध में जानकारी देते हुए उनसे संवाद कायम रखना चाहिए, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कलाल ने कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र ही नहीं यह विकास की पाठशाला भी है । वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के साथ निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू, कोटड़ी उपखंड अधिकारी तानिया रिणवा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक, कोटड़ी विकास अधिकारी कोटडी रामविलास मीणा, जिला योजना अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी सोनम कोठारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे । इन सभी अधिकारियों ने विद्यालय में संचालित गणित की प्रयोगशाला, व्यावसायिक शिक्षा और नक्षत्र गार्डन को देखा तथा विद्यालय में साफ सफाई और विद्यालय संचालन की सराहना करते हुए विद्यालय स्टाफ और विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर की कार्यप्रणाली एवं नवाचार की सराहना की । विद्यालय आगमन पर इन सभी अधिकारियों का विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. ठाकुर और विद्यालय स्टाफ ने स्वागत किया एवं साफा और उपारणा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर विद्यालय की 11वीं कक्षा की एक छात्रा प्रियांशी श्रोत्रिय की स्वरचित कविता सुनकर सभी अतिथि भाव विभोर हो गए । इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के सदस्य भी मौजूद थे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES