मांडलगढ़। स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शनिवार को मांडलगढ़ थाना परिसर में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थानाधिकारी घनश्याम मीणा की मौजूदगी में सुबह 9:30 बजे से विभिन्न गतिविधियां शुरू हुईं।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ्य, पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाकर इस ऐतिहासिक अवसर को नमन किया। इसके अलावा, प्रतिभागियों ने ‘स्वदेशी अपनाओ’ का संकल्प भी लिया, जो राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का प्रतीक बना।राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में कार्यक्रम की फोटो और वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई। यह आयोजन स्थानीय स्तर पर देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।(रिपोर्ट: महावीर सेन, गेन्नोली)













