Homeराजस्थानजयपुरवंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नगर फोर्ट पुलिस थाने...

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नगर फोर्ट पुलिस थाने परिसर में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर

—-> सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्रों ने ली स्वदेशी संकल्प की शपथ।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर तहसील कस्बे के पुलिस थाना परिसर में राष्ट्रभक्ति से भरपूर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व लॉर्ड कृष्णा चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र छात्रों व स्टाफ ने सामूहिक गायन कर स्वदेशी संकल्प पत्र की शपथ ली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लॉर्ड कृष्णा चिल्ड्रन में एकेडमी व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पुलिस थाना अधिकारी मिट्ठू लाल मीणा लॉर्ड कृष्ण के संस्था प्रधान धर्मराज धाकड़ संस्था प्रधान ने की, जिनके नेतृत्व में समस्त विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से “वंदे मातरम” का गायन कर वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।कार्यक्रम के दौरान धर्मराज धाकड़ ने विद्यार्थियों को “वंदे मातरम” गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गीत केवल राष्ट्रगान नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के समय देशवासियों की एकता और त्याग की भावना का प्रतीक रहा है। धक्ड ने सभी को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मार्ग तभी प्रशस्त होगा जब हम स्वदेशी को अपनाएंगे और विदेशी वस्तुओं से दूरी बनाएंगे। थानाधिकारी मोतीलाल मीणा ने बताया कि बच्चों को थाना पुलिस का गर्भ में भी कर गया और उन्हें यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ताकि जागरूक नागरिक बन सके कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ के साथ-साथ दोनों विद्यालयों का पूरा शिक्षक दल भी उपस्थित रहा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने एक स्वर में “स्वदेशी संकल्प पत्र” की शपथ ली। विद्यार्थियों को देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने, भारतीय संस्कृति और मूल्यों को आत्मसात करने तथा राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ के साथ-साथ दोनों विद्यालयों का पूरा शिक्षक दल लॉर्ड कृष्णा चिल्ड्रन एकेडमी के निर्देशक धर्मराज धाकड़, रामनिवास गुर्जर, रामलाल जाट, रामलाल नगर ,नेहा जैन, दीप्ति शर्मा, अशोक शर्मा, प्रिंसिपल भंवरलाल, मोजी राम मीणा, केदारमल, कजोडमल सहित समस्त शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे। समापन पर “भारत माता की जय” के जयघोष के साथ कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से सराबोर वातावरण में सम्पन्न हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES