भीलवाड़ा । प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लापिया डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास और उप निदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के नेतृत्व में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदार नगर, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मुंशी और राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लापिया में वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए।राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लापिया में आयुर्वेद नर्स रिंकू कुमारी मीणा और एएनम पिंकी वैष्णव ने जरा अवस्था जनित बीमारियो एवं गर्भवती और धात्री महिलाओं के स्वास्थ की जांच की और आयुर्वेदिक दवाई वितरित की। योग प्रशिक्षक कमलेश कुमार सैन और दरियाव खटीक ने क्वाथ वितरण का आयोजन किया और वंदे मातरम की रंगोली बना कर राष्ट्रीय गीत गाया।
राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदार नगर में आयुर्वेद नर्स माधुरी मीणा,योग प्रशिक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ और ममता जाट ने वंदे मातरम की रंगोली बना कर राष्ट्रीय गीत का आयोजन किया। राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मुंशी में योग प्रशिक्षक रोशन व्यास ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंशी में विद्यार्थियों सहित वंदे मातरम। राष्ट्रीय गीत गाया।













