मुकेश खटीक
मंगरोप।गुच्छी नाड़ी के पास स्थित वन क्षेत्र में गुरुवार को आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे।विनोद उर्फ फूला मारू ने बताया कि वह घर की छत पर नहा रहा था, तभी पास के जंगल से धुआं उठता देखा। वह तुरंत मौके पर पहुंचा।वहां आग भड़क रही थी।उसने जिला अग्निशमन विभाग को सूचना दी।खबर गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आसपास से पानी और बालू मिट्टी लाकर आग बुझाने की कोशिश की।सूचना पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।वन विभाग को भी आग की जानकारी दी गई।आग से मंगरोप वन क्षेत्र का बड़ा हिस्सा जल गया।कई पेड़,घास और चारा राख हो गए।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी इसी इलाके में आग लगी थी। उस समय हवा तेज होने से आग तेजी से फैली थी। कई छोटे वन्य जीव मारे गए थे। इस बार भी ग्रामीणों ने हाइटेंशन बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। लोगों ने आग के असली कारणों की जांच की मांग की है।विनोद मारू,सांवरमल मारू,विशाल मारू,दीपक मारू,नारायण मारू ने आग रोकने में अहम भूमिका निभाई।ग्रामीणों ने इनकी सराहना की है।