(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।स्मार्ट हलचल|मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीच आसमान में बम होने की धमकी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। विमान में मौजूद यात्रियों के चेहरों पर भय साफ झलक रहा था। पायलट ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया और विमान को सुरक्षित आपात लैंडिंग के लिए वाराणसी एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया।
विमान के उतरते ही सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस की टीमें हरकत में आ गईं। पूरे हवाई अड्डे को घेरते हुए सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। विमान को आइसोलेशन बे में पार्क कर सभी 182 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों की एक-एक कर जांच की गई और उन्हें सुरक्षित लाउंज में बैठाया गया। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने स्थिति की कमान संभालते हुए बताया कि विमान की पूरी जांच कर ली गई है, किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है और अब एयरपोर्ट का संचालन सामान्य कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, बम की धमकी की सूचना मिलते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई शुरू कर दी थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी, जिसके बाद सरकार द्वारा नियुक्त बम खतरा आकलन समिति को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक कदम उठाए गए। विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को संचालन के लिए हरी झंडी दे दी गई। फिलहाल एयरपोर्ट पर माहौल सामान्य है, लेकिन यात्रियों के चेहरों पर घटना की दहशत अब भी झलक रही है। इस घटना के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। हर यात्री और सामान की दोहरी जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। जांच की जा रही है कि यह संदेश कहां से आया और किस उद्देश्य से भेजा गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तत्परता और प्रशासन की मुस्तैदी से एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई। यात्रियों ने भी एयरलाइन और सुरक्षाकर्मियों की सराहना की।
विमान को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर अब एयरपोर्ट संचालन सामान्य कर दिया गया है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है कि किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लिया जा सकता। वाराणसी में अब हालात नियंत्रण में हैं, पर आसमान में बम की इस दहशत ने यात्रियों के दिलों में डर की गूंज जरूर छोड़ दी है।


