Homeराज्यउत्तर प्रदेशवाराणसी को मिलेगी निफ्ट और मेडिकल कॉलेज

वाराणसी को मिलेगी निफ्ट और मेडिकल कॉलेज

यूपी वजट 2024,Varanasi NIFT and Medical College

वाराणसी को मिलेगी निफ्ट और मेडिकल कॉलेज की सौगात,जल्द होगा निर्माण

 शीतल निर्भीक
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को 2024 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अब तक सबसे बड़ा बजट पेश किया। प्रदेश के विकास के लिए 7,36,437.71 करोड़ खर्च होंगे। बजट में वाराणसी को निफ्ट और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है।

बजट के दौरान बताया गया कि जनपद वाराणसी में नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) की स्थापना के लिए भूमि क्रय को 150 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। बजट के दौरान सरकार ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा नदी तक के मार्ग के विस्तारीकरण और सौन्दर्यीकरण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में 4 से 5 गुना वृद्धि हुई है।कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक की कुल 2 बालिकाओं को स्वजातीय विवाह की स्थिति में 55,000 रुपए और अन्तर्जातीय प्रकरणों में 61,000 रुपए की रकम दिए जाने का प्राविधान है। इस योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2023 तक लाभार्थी श्रमिक संख्या 2,38,856 है और लगभग 1302 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES