Homeभीलवाड़ावारदात:दिन दहाड़े किसान के घर को नकाबपोश अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना,...

वारदात:दिन दहाड़े किसान के घर को नकाबपोश अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, 3 कमरों के ताला तोड़ नकदी व गहने चोरी

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)गुर्जर मोहल्ले में दिन दहाड़े सुने किसान के घर के कमरों के ताले तोड़ अज्ञात नाकाबपोश चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर नकदी व सोने और चांदी के गहने चुरा कर ले गए।जानकारी के अनुसार तेजाजी चौक गुर्जर मोहल्ला निवासी दूदाराम पुत्र सुवालाल गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया की बुधुवर समय करीबन 10:30 बजे से 1:30 बजे की घटना है मैं और मेरे परिवार के बाकी के सभी सदस्यो सहित घर से सुबह 9:30 बजे ही खेत पर खेती का काम करने के लियें चले गये थे व उसी समय पर मेरी दोनो पोतीया भी स्कुल चली गयी थी व मेरा एक पुत्र व पुत्रवधु भीलवाडा मे परीक्षा देने चले गये ओर जाते वक्त घर के बाहर ताला लगाकर के गये करीबन 10:30 बजे उसके बाद दोपहर के 1 बजे स्कुल से मेरी पोतीया खाना खाने के लियें घर पर आयी उस समय घर का बाहर का ताला टुटा हुआ था उसके बाद मेरी दोनो पोतियो ने पडौसीयो के फोन से सूचना देकर के मेरे को घर पर बुलाया व उस वक्त घर के अन्दर के सभी कमरो के गेट खुले हुए थें व कमरो के अन्दर रखे हुए करीबन तीन लोहे के बक्से के ताले भी टुटे हुए थे और उनके अन्दर रखा हुआ 90,000- रोकड राशि व सोने की झुमरिया व कान के टोपीस वनज करीबन डेड तोला व चांन्दी की एक कणकती जिसका वनज 1 किलोग्राम अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गयें। वही प्रथम दृष्ट्या जानकारी में आया की बाइक सवार तीन युवक जिन्होंने मुंह पर नकाब पहन रखा था दोपहर में इसी रास्ते से होकर गुजरे थे।सूचना के बाद फुलिया कलां थाने से अरवड चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और मोका मुआयना कर वारदात की जानकारी जुटाई।पुलिस चोरी के मामले को लेकर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES