भीलवाड़ा। नगर निगम के वार्ड नंबर 64 मलाण सुभाष नगर में विगत पांच वर्षों के दौरान करोड़ों रुपए की लागत से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का शनिवार को लोकार्पण कर उन्हें जनसमर्पित किया गया।
इस अवसर पर चारभुजा मंदिर परिसर, मलाण सुभाष नगर में आयोजित कार्यक्रम में मांडल विधायक उदयलाल भड़ाणा, निवर्तमान सांसद सुभाष बहेडिया एवं निवर्तमान विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, सुभाष मंडल अध्यक्ष ऋतु शेखर शर्मा, भाजपा जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक, मातृशक्ति एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान अतिथियों ने विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया तथा कहा कि वार्ड में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार से आमजन को लाभ मिलेगा।
क्षेत्रीय पार्षद जगदीश गुर्जर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।













