बानसूर। स्मार्ट हलचल/ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष बाबूलाल रावत ने सोमवार को कोटपूतली बहरोड जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण को राशन डीलरों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष बाबूलाल रावत ने बताया कि दौसा की ग्राम पंचायत बसना के राशन डीलर छगनलाल मीणा के हत्यारे को गिरफ्तार कर राज्य सरकार द्वारा छगनलाल मीणा के परिवार को आर्थिक सहायता व एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए व राशन डीलरों का 6 माह से लंबित बकाया कमीशन डालने की मांग को लेकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि एडीएम ने जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।