रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी. भवानी मंडी उपखंड अधिकारी पद पर नवनियुक्त उपखंड अधिकारी सुश्री श्रद्धा गोमे का आज नगर की कई सामाजिक संस्थाओं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर स्वागत किया|भारत विकास परिषद, अहिंसा गौशाला एवं श्री रामभक्त हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने उपखंड कार्यालय भवानीमंडी पहुंचकर नवनियुक्त उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे आईएएस से औपचारिक मुलाकात करके शाल एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें नगर की नेत्रदान, नेत्र शिविर, गौ सेवा, भागवत कथा, जल सेवा दल सहित विविध समाजसेवी गतिविधियों की जानकारी प्रदान की तथा नगर के सामाजिक विकास में प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया।
नवनियुक्त उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे का उपस्थित सदस्यों के द्वारा शाल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया, इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संरक्षक धर्मचंद गोटावाला, कमल सुरेका, कमलेश दलाल, हेमराज शर्मा, डीके गुप्ता, प्रदीप शर्मा, परमजीत सिंह, दामोदर शुक्ला, गुरभेज सिंह, सतीश खंडेलवाल, सीए प्रकाश गुप्ता, कमलेश गुप्ता दलाल, अहिंसा गौशाला अध्यक्ष सोनू छाबड़ा, सुनील चौहान, दिनेश गुप्ता, सुनील गांधी, हनुमान मंदिर मगन भाईमार्केट से प्रकाशचंद्र गुप्ता, रामविलास शर्मा, महावीर बाफना, श्रीनाथ गुप्ता, डॉ नवीन नागर, भारत परसवानी, भारत विकास परिषद मीरा शाखा अध्यक्ष मंजू भराड़िया, राजेश बिरला, अंशिका वृंदानी आदि सदस्य उपस्थित थे।
अभिनंदन कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे ने भवानीमंडी के नेत्रदान प्रकल्प, आईओएल नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, गौ सेवा, जल सेवा दल इत्यादि सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों से 5 फरवरी से राजस्थान सरकार के द्वारा लागू की जा रही फार्मर रजिस्ट्री योजना में सहयोग करने का अनुरोध किया। भवानीमंडी के नेत्रदान कार्यक्रम की सराहना करते उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं अपने नेत्रदान का संकल्प लिया हुआ है।