सांवर मल शर्मा
आसींद : आसींद की जनता द्वारा लगातार मांगों के बाद अब जाकर वर्षों बाद यहां दो राष्ट्रीय राजमार्ग का संपर्क हुआ, राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या 148 D भीम उनियारा जो कस्बे से गुजरता है, वहीं दूसरा रास आसींद ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 जो इस कस्बे के मध्य से निकलकर कुछ ही समय पूर्व तैयार होकर जनता को सुदूर हुआ है l
दो बड़े राष्ट्र राजमार्ग के गुजरने से कस्बे तथा क्षेत्र वासियों को बड़े शहरों से संपर्क के लिए बहुत आसानी तो हो गई है लेकिन यहां परिवहन के साधनों के अभाव से अभी भी इस क्षेत्र की जनता निजी वाहनों पर निर्भर हे l
परिवहन के साधनों में इस कस्बे से सड़क मार्ग के माध्यम से ही बड़े शहरों को संपर्क किया जा सकता है लेकिन यहां निजी बस एसोसिएशन की बोल बाले के कारण रोडवेज बसें संचालित नहीं होती है l
कस्बे से समीप मुख्य बड़े शहर 55 किलोमीटर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय है तथा दूसरी ओर 50 किलोमीटर ब्यावर दूरी पर स्थित है l क्षेत्र वासियों के लिए चिकित्सा सेवाएं तथा अन्य और किसी कार्य के कारण इन दोनों बड़े शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है, वर्तमान में इन शहरो तक पहुंचने के लिए निजी बस एसोसिएशन द्वारा संचालित बसों का प्रयोग करना पड़ता है निजी बस संचालक मनमानी ढंग से वसूल रहे हैं किराया l
कुछ समय पूर्व है भगवान देवनारायण के 1112वे जन्मोत्सव के अवसर पर मालासेरी से जयपुर एक रोडवेज बस की सौगात इस कस्बे को मिली थी l
लेकिन अब भी इस कस्बे से जोधपुर,कोटा,उदयपुर भिलवाड़ा, ब्यावर तथा और अन्य बड़े शहरों में जाने के लिए रोडवेज की सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीण तथा कस्बे वासियों को निराशा हाथ लगी रहती है l
2 वर्ष पूर्व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर की थी एक रोडवेज बस की शुरुआत लेकिन अब बंद
2 वर्ष पूर्व आसींद विधायक जबर सिंह सांखला ने ब्यावर से कोटा वाया बदनोर एक बस को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की थी लेकिन यह रोडवेज बस सेवा भी क्षेत्रवासियों को ज्यादा समय तक नहीं मिल पाई और बीच में ही बंद हो गई l