Homeभीलवाड़ापुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2025 के तहत फैलाई जागरूकता

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2025 के तहत फैलाई जागरूकता

‘पुरुष नसबंदी—सरल, सुरक्षित और प्रभावी’ के संदेश को किया जन-जन तक प्रसारित

सेवा वितरण सप्ताह के अंतर्गत 4 दिसंबर तक चिन्हित पुरुषों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाएं होगी उपलब्ध

भीलवाड़ा, 29 नवंबर। स्मार्ट हलचल|जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2025 के प्रथम चरण में आयोजित मोबिलाइजेशन सप्ताह के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा पुरुष सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव-ढाणी से लेकर शहर के मोहल्लों तक घर-घर पहुंचकर पुरुष नसबंदी की सरलता, सुरक्षा और इसके दीर्घकालिक लाभों की प्रभावी जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि अभियान का मुख्य संदेश “स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार–पुरुष सहभागिता से ही होगा सपना साकार” जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को केवल महिलाओं की जिम्मेदारी मानने की पुरानी धारणा को बदलते हुए अब पुरुषों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार विशेष पखवाड़ा चला रही है। सभी ब्लॉक अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्मिकों को अधिकाधिक पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य टीमों ने मोबिलाइजेशन सप्ताह के दौरान योग्य दंपतियों से सीधा संवाद स्थापित कर परिवार नियोजन साधनों, सीमित परिवार के लाभ, सही विवाह आयु, प्रसव/गर्भपात उपरांत परिवार कल्याण सेवाओं तथा बच्चे के जन्म के अंतराल की महत्ता पर विशेष रूप से संवेदनशीलता विकसित की। इस दौरान एएनएम व आशा सहयोगिनियों ने पुरुष गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग, पंजीयन एवं नसबंदी से जुड़े मिथकों को दूर करने पर विशेष फोकस किया और पुरुषों को खुलकर परिवार नियोजन अपनाने हेतु प्रेरित किया।

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने जिले के योग्य दंपतियों से आह्वान करते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी पूरी तरह सुरक्षित, सरल और प्रभावी प्रक्रिया है तथा इससे परिवार का स्वास्थ्य व आर्थिक स्थायित्व मजबूत होता है।

उन्होंने बताया कि पखवाड़े के सेवा वितरण सप्ताह के अंतर्गत 4 दिसंबर तक जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर चिन्हित पुरुषों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES