भीलवाड़ा, 15 अगस्त। जिला स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज पुलिस लाइन मैदान में देशभक्ति के उल्लास, उमंग और गरिमा के साथ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर सांसद श्री दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक श्री अशोक कोठारी, जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई भील, जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र यादव, जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, शिक्षाविद, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
गूंजा देशभक्ति का स्वर
समारोह के आरंभ में राष्ट्रगान की स्वर लहरियों के साथ ‘‘वंदे मातरम्’’ के जयघोष से पुलिस लाइन मैदान गूंज उठा। मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं आमजन ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ओ. पी. मेहरा ने महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन किया। सभी को स्वतंत्रता की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया गया।
भव्य मार्चपास्ट और आकर्षक झांकियां
पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा राजस्थान पुलिस बैंड ने अनुशासन और समर्पण की मिसाल पेश करते हुए भव्य मार्चपास्ट किया। विद्यार्थियों ने विकसित भारत की झांकी, स्वतंत्रता संग्राम के महत्त्वपूर्ण प्रसंग, और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक दृश्यों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया, जिन्हें दर्शकों ने उत्साहपूर्वक सराहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकी राष्ट्रीय एकता
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लेजियम, डम्बल्स और मुक्त हस्त व्यायाम के साथ देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के त्याग और बलिदान का भावपूर्ण चित्रण हुआ तथा ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ की झलक दिखाई दी।उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान
जिला कलेक्टर ने समारोह में जिले के समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर प्रभारी अधिकारियों द्वारा ध्वज फहराया गया। मुख्य समारोह से पूर्व जिला कलेक्टर श्री संधू ने अपने आवास, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला क्लब एवं नगर विकास न्यास में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन, यूआईटी, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर समारोह की व्यवस्था को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। आमजन की उपस्थिति और अनुशासित सहभागिता ने समारोह को और भव्य बना दिया।