सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल|वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर कार्य करने वाली टीम वतन फाउंडेशन कार्यकारणी की खेरदा स्थित कार्यालय जय हिंद हाऊस पर मासिक मीटिंग आयोजित की गई।फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि टीम वतन फाउंडेशन द्वारा खेरदा जय हिंद हाऊस पर मासिक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें टीम के समस्त पदाधिकारी शामिल हुए।फाउंडेशन के संरक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि मासिक मीटिंग में टीम के द्वारा 1 मई मजदूर दिवस पर मिशन प्यास का अहसास के तहत पानी की प्याऊ लगाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान टीम के सदस्यों ने मजदूर दिवस पर लगाई जाने वाली प्याऊ को लेकर अपने अपने विचार रखे और सहयोग राशि देकर मिशन प्यास के अहसास की शुरुआत करने का आगाज किया।फाउंडेशन की सचिव सुनीता मधुकर ने कहा कि टीम वतन फाउंडेशन द्वारा समय के हिसाब से एक मिशन चलाकर कार्य किया जाता हे जिसमें सर्दी में मिशन सर्दी का अहसास ,गर्मी में मिशन मोहब्बत की प्याऊ हो या किसी प्रकार से सेवा कार्य करना हो।उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा विगत कई महीनों से मिशन मोहब्बत की रसोई चलाकर हर सोमवार को जरूरत मंद लोगो को भोजन कराया जाता हे।इस मौके पर मलारना डूंगर के इरफान खान को फाउंडेशन का उपखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने बताया कि उपखंड अध्यक्ष को अविलंब अपनी कार्यकारिणी बनाने और मलारना स्टेशन पर ठहर ने वाली प्रत्येक यात्री ट्रेन पर यात्रियों को प्याऊ लगाकर पानी पिलाने की जिम्मेदारी दी गई ।
इस मौके पर उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया,संरक्षक प्रो.रामलाल बैरवा,कोषाध्यक्ष महेश योगी,प्रवक्ता मोईन खान,इरफान खान,टीपू सुल्तान,मुकेश जैन,आसिफ खान,बबलू भाई,अली,आशीष,महिला विंग कमांडर रूमा नाज,मंजू गंगवाल सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।