अक्षय शर्मा, भीलवाड़ा। वात्सल्य श्रृंग संस्थान के तत्वावधान में सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आजाद नगर स्थित भारतीय सिखवाल युवा संस्थान भवन में प्रारंभ हुआ। संस्थान सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का तीन दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को प्रारंभ हुआ। प्रथम दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया प्रथम सूठेपा, द्वितीय पालड़ी, तृतीय आपलियास एवं चतुर्थ सिखवाल एकता मंच की टीम विजय रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तेजमल पांण्डिया अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चंद्र माणम्या ने की। विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद्र उपाध्याय, भंवरलाल पुरोहित, नानूराम शर्मा, सीपी जोशी, विकास उपाध्याय, बद्री लाल श्रृंगी, गोपाल लाल शर्मा रहे। संस्थान अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वॉलीबॉल, रस्साकसी, कुर्सी रेस, जलेबी रेस, मटकी रेस, सुई धागा रेस, दादा पोता रेस, तीन टांग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।