महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट :स्मार्ट हलचल/उनियारा उपखंड के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अलीगढ में राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण 2024 के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली परख परीक्षा को लेकर गुरुवार को शिक्षा संकुल राजस्थान के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक संपन्न हुई। ब्लॉक स्तरीय बैठक में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राकेश मीणा, संजय महावर पीईईओ बनेठा, हरीश जैन,कन्हैयालाल धाकड़ सहित निजी व सरकारी स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद थे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण के अंतर्गत 4 दिसंबर को परख टेस्ट होगा। जिसमें कक्षा 3, 6 व 9 के विद्यार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य उक्त कक्षाओं के विद्यार्थियों में शिक्षा का सुधार व गुणवत्ता की जांच है। परीक्षा केंद्र पर होने वाली परीक्षा में एक पर्यवेक्षक और एक फील्ड इन्वेस्टिगेशन की देखरेख में परीक्षा आयोजित होगी। कक्षा 3 व 6 के विद्यार्थियों विद्यार्थियों के लिए तीन विषय और कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए करीब चार विषयों पर टेस्ट होगा।